Two Including A Soldier Dies In Road Accident At Jhajjar|झज्जर में फौजी समेत दो की मौत,गांव में मातम

2023-02-18 100

#Jhajjar # SoldierDies #RoadAccident
झज्जर के गांव दुजाना में अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों दोस्तों की मौत हो गई। इनमें एक मरने वाला फौजी था। हादसा उस समय हुआ जब दोनों स्कूटी पर सवार होकर गांव महराणा से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सड़क हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।